UPPSC Lecturer Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लंबे समय से प्रतीक्षित राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती 2025 का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1516 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस बार आवेदन प्रक्रिया केवल वन टाइम रजिस्टरेशन (OTR) आधारित होगी, इसलिए आवेदन से पहले OTR नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन और विज्ञापन की तारीखें
UPPSC Lecturer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2025 से शुरू होंगे। वहीं, विस्तृत विज्ञापन 13 अगस्त 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा। इस विस्तृत नोटिफिकेशन में आवेदन की पूरी प्रक्रिया, शुल्क जमा करने के तरीके, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आरक्षण नियम, जाति प्रमाणपत्र प्रारूप, और आयु सीमा में छूट से जुड़े सभी दिशा-निर्देश शामिल होंगे।
आवेदन की अंतिम तिथियां
• परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2025
• आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2025
पदों का वर्गवार विवरण
• राजकीय इंटर कॉलेज (पुरुष वर्ग): 777 पद
• राजकीय इंटर कॉलेज (महिला वर्ग): 694 पद
• स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज / समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय: 43 पद
• उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग): 2 पद
आयु सीमा और छूट
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांग अभ्यर्थियों एवं अन्य आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
OTR का महत्व और रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन
आयोग ने चेतावनी दी है कि बिना OTR नंबर के कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। हाल ही में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आने के बाद सिर्फ 27 दिनों में 5 लाख से ज्यादा नए उम्मीदवारों ने OTR पूरा किया है। अब तक 26,82,355 उम्मीदवार OTR प्रणाली के माध्यम से आयोग की परीक्षाओं से जुड़ चुके हैं। खास बात यह है कि नई भर्ती नियमावली में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता समान रखी गई है, जिससे बड़ी संख्या में उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं में आवेदन कर पाएंगे।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सलाह
UPPSC ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि आवेदन शुरू होने से पहले अपना OTR पूरा कर लें, परीक्षा शुल्क समय पर जमा करें और 19 सितंबर से पहले आवेदन फॉर्म में किसी भी त्रुटि को सुधार लें। समय रहते दस्तावेज तैयार रखना और सही विवरण भरना परीक्षा में भाग लेने के लिए बेहद जरूरी है।