देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक कृत्य कर सोशल मीडिया पर डालने वाले बदमाश पकड़ाए

छत्तीसगढ़ में देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा। यहां पर कोंडागांव जिले के पांच आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा। सोशल मिडिया पर कुछ असामजिक तत्वों ने श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिन्दु देवी-देवताओ के मूर्तियो के साथ घोर आप्पति जनक कृत्य करते हुए विडियो बनाकर वायरल किए थे।

हिन्दू धर्म के लोगों ने दर्ज कराई थी आपत्ति
विगत दिनों अखिलेश मिश्रा ने कांकेर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें 10 अगस्त को सोशल मिडिया पर कुछ असामजिक तत्वों ने श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिन्दु देवी-देवताओ के मूर्तियो के साथ घोर आप्पति जनक कृत्य करते हुए विडियो वायरल होने की शिकायत की थी। इन वीडियों में हिन्दू देवी देवताओ का अपमान हुआ है।

टीम का गठन कर लिया एक्शन
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने तुरंत एक्शन लिया और टीम गठित कर सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई। इसके बाद वीडियो वायरल करने वाले लोगों की तलाश की गई जिसके बाद बदमाशों की धरपकड़ की गई।

सोशल मीडिया से माहौल खराब करने का प्रयास
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते कई असामाजिक तत्व इस बात का प्रयास करते रहते है कि माहौल को खराब किया जाए। इसके चलते वह आपत्तिजनक वीडियों बनाते है और वीडियों को वायरल करके आमजन को भड़काने का प्रयास किया जाता है। जिससे शहर का माहौल खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।