इंदौर के डेली कॉलेज में जूनियर स्कूल स्विमिंग पूल के नवीनीकरण के बाद उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार टुटेजा (पूर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सदस्य) और श्री संजय टुटेजा उपस्थित रहे। यह परियोजना, जिसे एक अत्याधुनिक, सभी मौसमों में उपयोग योग्य एक्वेटिक सेंटर में परिवर्तित किया गया है, कॉलेज की खेल एवं शारीरिक शिक्षा सुविधाओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।
जूनियर स्कूल स्विमिंग पूल का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे वर्ष 2001 में टुटेजा परिवार ने अपने दिवंगत पिता ताराचंद टुटेजा की स्मृति में दान किया था और इसका उद्घाटन मुकेश डी. अंबानी द्वारा किया गया था। पिछले 24 वर्षों से यह सुविधा हज़ारों बच्चों को तैराकी कौशल सीखने में अहम रही है।
2025 में पूर्ण हुए नवीनीकरण में आधुनिक डिज़ाइन, उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ और बेहतर कार्यक्षमता जोड़ी गई हैं। डेली कॉलेज, टुटेजा परिवार के अटूट सहयोग और दृष्टि के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही, प्रधानाचार्य और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने भी उनके नेतृत्व और समर्पण के लिए विशेष धन्यवाद प्रेषित किया गया।