MP Weather: तीन मौसमीय सिस्टम सक्रिय, मध्य प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून का असर अभी भी बना
हुआ है और बारिश का क्रम जारी है। हालांकि, यह बरसात कुछ चुनिंदा जिलों तक ही सीमित है और ज्यादातर जिलों में पर्याप्त वर्षा नहीं हो रही है। मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उमरिया में सबसे ज्यादा 67 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा ग्वालियर में 16 मिमी, पचमढ़ी में 1 मिमी, इंदौर में 3 मिमी, मंडला में 2 मिमी, रीवा में 6 मिमी, सागर में 5 मिमी, सीधी में 11 मिमी और बालाघाट में 1 मिमी वर्षा हुई।

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई

पिछले दिनभर के आंकड़ों पर नजर डालें तो नौगांव में 64.2 मिमी, मंडला में 24.8 मिमी, खजुराहो में 11.4 मिमी, दमोह में 5 मिमी, नरसिंहपुर में 3 मिमी, रीवा में 6 मिमी, सतना में 4.4 मिमी, सागर में 0.4 मिमी, उमरिया में 1.2 मिमी, बालाघाट में 1.6 मिमी, रायसेन में 5.6 मिमी, पचमढ़ी में 7.2 मिमी, ग्वालियर में 0.7 मिमी और दतिया में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि कुछ क्षेत्रों में अच्छी बरसात हुई।

प्रमुख शहरों का तापमान

तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 30.6°C दर्ज हुआ। दतिया में 33.4°C, ग्वालियर में 34.4°C, इंदौर में 28°C, उज्जैन में 30.5°C और जबलपुर में 29°C रहा। यह तापमान बारिश के असर से सामान्य से थोड़ा कम है, जिससे मौसम सुहावना महसूस हो रहा है।

कहां जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर और पांढुर्णा शामिल हैं। राजधानी भोपाल में भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश पर तीन अलग-अलग मौसम प्रणालियों का प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से बारिश का सिलसिला बना हुआ है।