इंदौर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली इन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में हुआ परिवर्तन, सबसे शेयर करें ये जरूरी जानकारी

Indore News : यात्री सुविधा और बेहतर परिचालनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होने वाली कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्मों में परिवर्तन किया जा रहा है। यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से यानी आज 14 अगस्त 2025 से लागू किया जा रहा है।

जानिए इन ट्रेनों की संख्या…..

1) ट्रेन संख्या 20957 इंदौर–नई दिल्ली त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 के स्थान पर 3 से प्रस्थान करेगी।

2) ट्रेन संख्या 22645 इंदौर- कोचुवेली , अहिल्या नगरी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 के स्थान पर 3 से प्रस्थान करेगी।

3) ट्रेन संख्या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 के स्थान पर 4 से प्रस्थान करेगी।

4) ट्रेन संख्या 14319 इंदौर – बरेली एक्‍सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 के स्थान पर 3 से प्रस्थान करेगी।

5) ट्रेन संख्या 12415 इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 4 के स्थान पर 5 से प्रस्थान करेगी।

6) ट्रेन संख्या 79306 रतलाम–डॉ. अंबेडकर नगर डेमू पैसेंजर प्लेटफॉर्म संख्या 1 के स्थान पर 2 से प्रस्थान करेगी।

7) ट्रेन संख्या 19313 इंदौर – पटना एक्‍सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 के स्थान पर 3 से प्रस्थान करेगी।

8) ट्रेन संख्या 19321 इंदौर – पटना (राजेन्द्र नगर )एक्‍सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 के स्थान पर 3 से प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा से पूर्व स्टेशन पर प्रदर्शित टीवी स्क्रीन, सूचना पट्ट  और उद्घोषणा पर ध्यान देकर अपना प्लेटफ़ॉर्म सुनिश्चित करें।