यू – ट्यूब से नशीले ड्रग्स बनाना सीख रहा युवा, दर्द निवारक दवा से तैयार हो रहा ड्रग्स

यू-ट्यूब पर आज के दौर में कई तरह की चीजे बनाने के वीडियो मिल जाएंगे। यू-ट्यूब से वीडियों देख कर कई तरह के कारनामें करने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है लेकिन हालहिं में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसनें मेडिकल जगत की नींद उड़ा दी है। यदि पुलिस और गहन जांच करें तो कई दवाइंया बनाने वाली कंपनियां भी जांच के दायरे में आ सकती है।

अजीब-गरीब मामला आया सामने
मामला ऐसा है एमजीएम मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिंक मेडिसिन विभाग और एमवॉय हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम विभाग में विगत दिनों एक बॉडी आई थी। यह बॉडी विजय नगर पुलिस स्टेशन के द्वारा यहां पहुंचाई गई थी। जिसमें पुलिस ने युवक की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया था। यहां युवक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की टीम ने जब इस युवक की बॉडी का पोस्टमार्टम किया तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। यह बड़ा अजीबों गरीब मामला था। जिसमें युवक के शव पर किसी भी प्रकार की चोंट के निशान नहीं थे। ना ही युवक में किसी बीमारी के लक्षण मिले। युवक नेपाल का रहने वाला था स्वस्थ्य अवस्था में उसकी मौत हो गई थी। जब डॉक्टरों की पूरी टीम हैरान हो गई तब पोस्टमार्टम विभाग के डॉक्टर जितेंद्र सिंह तोमर को युवक की बॉडी में एक छोटा सा सुई के बराबर छेंद नजर आया।

बारिक से छेद का कारण जानने युवक के रूम पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने जब युवक के रूम की तलाशी ली और उसके साथ रहने वाले रूम मेट से चर्चा की तो चौकाने वाली जानकारी सामने आई यहां सीआईडी सीरियल की क्राइम स्टोरी जैसा थ्रिल और सस्पेंस बना। यहां पर पुलिस को एक मंहगी दर्द निवारक दवा मिली, उस दवा के पास एक चम्मच मिला, इसके साथ ही एक लाइटर मिला और मोबाइल मिला जो की चार्ज नहीं था। पुलिस को गुत्थी समझ नहीं आई तो पुलिस ने युवक का मोबाइल में यू- ट्यूब की सर्च स्टोरी चेक की जिससे पूरा राज खुल गया। जिसे जान पक पुलिस भी हैरान रह गई।

दर्द निवारक दवाई से तैयार किया जा रहा था ड्रग्स
युवक यू-ट्यूब और अपने दोस्त के दवारा भेजे गए वीडियों से एक मंहगी दर्द निवारत दवा जो कि बिना डॉक्टर के पर्ची के नहीं मिलती गोली से ड्रग्स बना रहा था। इतना ही नहीं युवक उस तरल पदार्थ को अपने गुप्तांग के पास जांघ की नसों में इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग्स ले रहा था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी तरह का मजा लेने के उद्देश्य से ड्रग्स ले रहा था।

ड्रग्स के ओवरडोज से हो गई मौत
एमवाय अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र सिंह तोमर ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि उन्होने अपने जीवन में लगभग सैकड़ो पोस्टमार्टम किए है लेकिन इसतरह का मामला पहली बार देखा। जिसमें ओवर ड्रग्सडोज के कारण युवक की मौत हो गई। यहीं फोरेसिंक विभागाध्यक्ष डॉक्टर बीके सिंह ने भी अपने एक मीडियो को दिए गए बयान में कहा है कि इस गुत्थी को सुलझाने में क्राइम सीन विजिट का बहुत महत्व पूर्ण रोल रहा। ड्रग एडिक्ट युवाओ में इंटरनेट पर  यू – ट्यूब   देख कर ड्रग्स बनाने और  नशा करने का यह खतरनाक  चलन वाकई  समाज के लिए खतरे की घँटी है।