रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका, बोले – ध्वाजारोहरण उनके हाथों से नहीं होने देंगे

मध्यप्रदेश शासन ने रतलाम जिले में जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त के मौके पर कैबिनेट मंत्री और जनजातीय मंत्री विजय शाह को ध्वजारोहण के लिए चुना है। गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री भी है।

शासन द्वारा शाह के ध्वाजरोहण के फैसले पर एक दिन पहले ही बुधवार को महिला कांग्रेस ने विरोध जताया था। वहीं आज भी कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने गुरूवार को मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया और उनके हाथों से ध्वजारोहण ना करने की मांग की है। इस दौरान पुतला जलाते हुए पुलिस और कांग्रेसियो के बीच पुतले की छीना झपटी हो गई।

पुलिस बल ने मंत्री विजय शाह का जलता हुआ पुतला बूझाने की कोशिश की, फायर एग्जिट से पुतला बुझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह का पुतला जला दिया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर रतलाम कलेक्टर से ध्वजारोहण कराने की मांग की।

 गौरतलब है कि आज शहर और ग्रामीण कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंत्री विजय शाह के विरोध में काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की। वहीं रतलाम कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि – “सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी बीजेपी सरकार ने मंत्री विजय शाह को पद से नहीं हटाया। ये भाजपा सरकार की दादागिरी है। जिसने भारतीय सेना और बहन कर्नल सोफिया कुरेैशी का अपमान किया है।”

रतलाम में कांग्रेस नेताओ का कहना है कि – “वे किसी भी सूरत में मंत्री विजय शाह के हाथों रतलाम में ध्वजारोहण नहीं होने देंगे। ऐसे मंत्री के हाथों ध्वजारोहण करना सेना का अपमान है।”