दिवाली पर देशवासियों को मिलेगा खास तोहफा, पीएम मोदी ने GST पर किया बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से देशवासियों के लिए एक अहम ऐलान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आने वाली दीपावली पर जनता को एक ऐसा तोहफा मिलने जा रहा है, जो उनके त्योहार की खुशियों को दोगुना कर देगा। पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह तोहफा देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और आम उपभोक्ताओं – सभी के लिए लाभकारी होगा।

उन्होंने घोषणा की कि इस दिवाली से पहले जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में बड़ी कटौती की जाएगी। यह कटौती केवल सीमित दायरे में नहीं बल्कि “भारी मात्रा” में होगी, जिससे सीधे तौर पर बाजार में वस्तुएं और सेवाएं सस्ती हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे आम उपभोक्ता की जेब पर भार कम होगा, वहीं व्यवसायियों को भी अपने उत्पाद और सेवाएं बेचने में आसानी होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम सिर्फ एक मौसमी राहत नहीं है, बल्कि “नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म” की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके लिए एक विशेष टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है, जो जीएसटी संरचना की समीक्षा कर उसे अधिक सरल और प्रभावी बनाने पर काम करेगी। यह टास्क फोर्स कर प्रणाली को न केवल पारदर्शी बनाएगी, बल्कि आने वाले वर्षों में आर्थिक विकास को भी तेज गति देगी।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यह भी जोड़ा कि “हम नई पीढ़ी का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं”, जिसमें सामान्य वर्ग के लोगों के लिए टैक्स दरों को काफी हद तक घटाया जाएगा। उनका मानना है कि इससे देश के उपभोक्ता, कारोबारी और उद्योगपति – सभी को लाभ मिलेगा। इस सुधार का लक्ष्य है कि टैक्स का बोझ घटे, खपत बढ़े, और आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ें।

उन्होंने विश्वास जताया कि इस ऐतिहासिक कदम से न केवल दीपावली की रौनक बढ़ेगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने अपने अंदाज में कहा, “इस दिवाली, मैं आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं,” जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच उत्साह और तालियों की गूंज सुनाई दी।