इंदौर में एकबार फिर जन्मी दो सिर वाली बच्ची, डॉक्टर ने कहा-अलग करने की 1% भी संभावना नहीं

इंदौर में 23 दिनों के बाद एक बार फिर दो सिर वाली नवजात बच्ची का जन्म हुआ है। इस नवजात बच्ची के दो सिर, दो दिल और दो पैर है। बच्ची के चार हाथ है, जबकि उसका सीना और पेट एक ही है। फिल्हाल उसकी हालत स्थिर बताई जा र ही है।

बच्ची को एमवाय अस्पताल में PICU (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) में ऑक्सीजन पर रखा गया है। दरअसल, खरगोन के मोथापुरा गांव की सोनाली पति आशाराम ने इस बच्ची को जन्म दिया है। डिलेवरी 13  अगस्त को महाराजा तुकोजीराव हॉस्पिटल में हुई। यहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि यह दपंति की पहली संतान है। फिल्हाल उसकी सोनोग्राफी समेत कुछ जांचे होना बाकी है। 

फिल्हाल नवजात बच्ची की हालत स्थिर है, डॉक्टर्स उसकी देखभाल कर रहे है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्ची के मेन ऑर्गन्स एक ही होने से इस केस में भी सर्जरी कर दोनों धड़ों को अलग करने की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं है। बीते 24 घंटो में ये ऑब्जर्वेशन किया जा चुका है कि अगर एक बच्ची रो रही है तो दूसरी बच्ची के ऑर्गन्स मूवमेंट करने लगते है और उसकी भी नींद खुल जाती है। डॉक्टरों के अनुसार मेडिकल टर्मिनोलॉजी में इस विकृति के साथ जन्मे बच्चे को कंजोइंड ट्विन्स कहते है। ऐसे केस बहुत ही कम होते है।