भिंड में लंदन से आए NRI परिवार पर हमला, पुलिस आरक्षक पर लगे आरोप एसपी ने किया लाइन अटैच

NRI परिवार को देश में आने और उनकी सहायता करने जैसे कई विशेष नियमों के बावजूद प्रदेश के भिंड जिलें में एनआरआई परिवार के साथ हुए घटनाक्रम ने पुरे प्रदेश की पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। भिंड जिले में लंदन से आए एक एनआरआई परिवार पर हमले का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए है।

कार पर किया हमला
फरियादी एनआरआई परिवार ने बताया कि गोहद चौराहा थाने के आरक्षक ने सिविल ड्रेस में पहुंचकर कार हटाने को लेकर अभद्रता की और गाड़ी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने चलती कार पर डंडों से हमला किया, जिससे परिवार के सदस्य घायल हो गए। परिवार लंदन से लौटकर गोहद के जसवंतपुरा गांव ससुराल जा रहे थे। एनआरआई परिवार बताया कि वह ढाई साल बाद परिवार के साथ यहां आए थे। रास्ते में स्टेशन रोड पर फल खरीदने के लिए कार रोकी गई, तभी वहां मौजूद गोहद चौराहा थाने का आरक्षक कुलदीप कुशवाहा सिविल ड्रेस में पहुंचा और हमला कराया। परिजनों का कहना है कि आरक्षक ने फोन कर बदमाशों को बुलाया और धमकी दी कि हथियार लेकर आओ।
चलती कार पर डंडों से वार
विक्रमजीत सिंह के अनुसार, वे डर के चलते परिवार को कार में बैठाकर वहां से निकल गए। रास्ते में जसवंतपुरा की ओर बढ़ते समय एक ढाबे के पास कुछ लोग पहले से खड़े मिले। उन्होंने गाड़ी रोकने की कोशिश की और न रुकने पर चलती कार पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कार के शीशे टूट गए और परिवार के सदस्य घायल हो गए।

इंडियन एम्बेसी तक पहुंची शिकायत
थाना प्रभारी ने मामला दबाने की कोशिश की और उल्टा कहा कि “तुम्हें आरक्षक पर कार चढ़ा देनी चाहिए थी।” इससे गुस्साए पीड़ित ने साफ कहा कि कार में डिजिटल कैमरे लगे हैं और पूरी घटना रिकार्ड हुई है। शिकायत इंडियन एम्बेसी तक पहुंची है।  जिसके बाद मामला गंभीर हो गया। सिख समाज के लोग भी थाने पहुंच गए और आरक्षक पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।

एसपी ने की कार्रवाई, किया लाइन अटैच
दमोह एसपी असित यादव ने मामले को गंभीर मानते हुए आरक्षक कुलदीप कुशवाहा को तत्काल थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया। इस घटना से सिख समाज में गहरा आक्रोश है और लोग अब भी आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।