मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
वहीं आज मौसम विभाग द्वारा एमपी के 10 जिलों में बारिश और सीजी के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।10 से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। जानकारों की मानें तो पदेश में मौसम का ये हाल 29 अप्रैल यानी की इस पूरे महीने बना रह सकता है।
देश के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहीं उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में बरसात से मौसम एक बार फिर परिवर्तित होगा। मौसम विभाग मानें तो दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं केरल में आज मतलब 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल के अतिरिक्त भी दक्षिण के समस्त राज्यों में बरसात की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
Also Read – MP Tourism : एमपी में ले सकते है स्विजरलैंड का मजा, यहां मिलेगा एडवेंचर का भरपूर मजा, जल्द बनाए प्लान
IMD के अनुसार, 28 अप्रैल को मराठवाड़ा, विदर्भ और ओडिशा में कई जगहों पर आंधी तूफान के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इसी के साथ ही इन हिस्सों में बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की उम्मीद जताई गई है। IMD ने 28 से 29 अप्रैल के बीच पूर्वी मध्यप्रदेश और 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में समस्त जगहों पर वर्षा के साथ ओले गिरने की आशंका जताई गई है। 28 अप्रैल से 1 मई के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय कई जगहों पर और 29 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।