उपराष्ट्रपति पद के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आए है. जिसमें से एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम 17 अगस्त की बैठक में तय किया जाएगा. पार्टी की ओर से 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने की तैयारी की गई है।
17 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक
उपराष्ट्रपति पद खाली हुआ तो विमर्श शुरू हुए. दोनों के जवाब अभी तक सामने नहीं आए. मगर अब लग रहा है दोनों विमर्शों का पटाक्षेप होने वाला है. एक तो जगदीप धनकड़ कहां है किसी को पता नहीं चल पा रहा. दूसरा यह कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा यह भी कंफर्म नहीं हो पाया. इन सबके बीच अब रविवार 17 अगस्त को बीजेपी ने संसदीय बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में एनडीए के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी और संभावना है कि अंतिम फैसला इसी बैठक में हो जाएगा. बैठक शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें नाम का ऐलान भी किया जाएगा
चर्चा में थावरचंद गहलोत का नाम
उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. लेकिन इसमें फिलहाल सबसे प्रबल दावेदार के रूप में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। 77 साल के गहलोत राज्यसभा में सदन के नेता भी रहे हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वे बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं और दलित समुदाय से आने के कारण जातीय समीकरण में भी फिट बैठते हैं. वो फिलहाल कर्नाटक के राज्यपाल हैं।
पीएम मोदी और जेपी नड्डा लेंगे फैंसला
बीजेपी संसदीय बोर्ड की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पहले ही साफ कर चुके हैं कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय पीएम मोदी और जेपी नड्डा लेंगे. एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे
21 अगस्त- नामांकन दाखिल करने की तारीख
चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी कर दी थी. 17 अगस्त को भाजपा संसदीय बोर्ड उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर अंतिम मुहर लगाएगा। 18 अगस्त को उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की उम्मीद है। 19 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें संभवत गठबंधन सांसदों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर की गई अपनी घोषणाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 20 अगस्त को एनडीए नेता राष्ट्रीय राजधानी में एकत्रित होंगे। 21 अगस्त को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन – एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन, जिसमें एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को दिल्ली में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है और 22 अगस्त को नामांकन की जांच होगी. उम्मीदवार 25 अगस्त तक नाम वापस ले सकते हैं. मतदान और मतगणना 9 सितंबर को होगी।