मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की देर रात अचानक उज्जैन से सड़क मार्ग से रतलाम पहुंच गए। लगातार हो रही तेज बारिश के बीच मुख्यमंत्री का यह अप्रत्याशित दौरा प्रशासन के लिए किसी बड़े अलर्ट से कम नहीं था। जैसे ही सीएम के आने की खबर प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची, पूरा अमला सक्रिय हो गया और रातों-रात तैयारियां शुरू करनी पड़ीं।
रविवार दोपहर का था तय कार्यक्रम, लेकिन देर रात ही पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार उन्हें रविवार दोपहर करीब 1 बजे रतलाम पहुंचना था। हालांकि, अचानक योजना में बदलाव करते हुए वे शनिवार रात ही सड़क मार्ग से सीधे रतलाम पहुंच गए। इस बदलाव ने प्रशासन को चौंका दिया और अफसरों को तुरंत हर स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी पड़ीं। सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
आज सुबह मंत्री चैतन्य कश्यप के निवास पर जाएंगे सीएम
रविवार की सुबह मुख्यमंत्री का पहला पड़ाव प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री चैतन्य कश्यप का निवास होगा। यहां वे मंत्री से मुलाकात करेंगे और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
महापौर के घर जाकर व्यक्त करेंगे शोक संवेदना
मुख्यमंत्री इसके बाद रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल के घर जाएंगे। हाल ही में महापौर के पिता का निधन हो गया है। सीएम पटेल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने का संदेश देंगे।
जिले के अन्य कार्यक्रमों में भी लेंगे हिस्सा
रतलाम प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। उनका यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि जिले के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य पर भी असर डालने वाला साबित हो सकता है।