इंदौर शहर का माहौल बिगाड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते एक बार फिर संजय सेतु के निकट स्थित एक मंदिर से असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों को उखाड़कर कान्ह नदी में फेंक दिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है। इसके बाद इंदौर में हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कान्ह नदी में से निकाली मूर्तियां
रविवार सुबह जब श्रद्धालु कान्ह नदी के किनारे स्थित मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, तो मूर्तियां गायब थीं। इसकी जानकारी श्रद्दालूओं ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मूर्तिया खोजी और कान्ह नदी में उतरकर मूर्तियां बाहर निकालीं।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
हिंदू संगठन की शिकायत के बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को शीघ्र ही पकड़ा जाएगा। पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिवरात्रि पर ही शिव परिवार की स्थापना की गई थी।