सफाई मित्र अवकाश पर, महाजनभागीदारी के साथ की शहर की सफाई- ऐसे है इंदौर नंबर वन

गोगा नवमी के दुसरे दिन आज इंदौर नगर निगम के सभी सफाई मित्र अवकाश पर है जिसके चलते आज शहर की सफाई की बागड़ोर शहरवासियों ने संभाली और अल सुबह से ही राजवाड़ा पर सफाई अभियान चलाया गया। इस महाजनभागीदारी अभियान में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित जनप्रतिनिधीगण शामिल हुए।

इंदौर जनभागीदारी का मॉडल- महापौर पुष्यमित्र भार्गव
साल भर अलग अलग जुलूस जलसे निकलते है चाहे राजनैतिक हो सांस्कृतिक हो शहर में लगातार आयोजन होते है, जिसके बाद पीछे सफाई मित्र शहर को साफ करते है। इसी तरह हर वर्ष वाल्मीकि  समाज के वीर गोगा देव जी जुलूस ओर जलसा राजवाड़ा पहुंचता है। जिसके बाद सफाई मित्र एक दिन के अवकाश पर होते है जिसके चलते सफाई की जिम्मेदारी इंदौर के नागरिक संभालते है। देश में स्वच्छत भारत मिशन के बाद आधी से ज्यादा आबादी अपने आप को साफ रखने में जुट गई है।

 मंत्री विजयवर्गीय हुए शामिल
इसी क्रम में माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,  महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, प्रभारी स्वास्थ्य अश्विनी शुक्ला, जल कार्य प्रभारी, अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद तो रूपाली पेंठारकर, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको, आदि के साथ राजवाड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में महा सफाई अभियान में सम्मिलित होकर क्षेत्र में झाड़ू लगाई। इसके साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों एवं क्षेत्र में भी विभिन्न संगठनों, रहवासी संगठन, बैंकिंग सेक्टर, एनजीओ संस्था के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया

स्वच्छता महा जन भागीदारी अभियान

जनभागीदार में मंत्री, महापौर, सांसद ने शामिल होकर पूरे देशवासियों को संदेश दिया कि इंदौरवासी हमेशा स्वच्छता में नबर वन रहने के लिए हर संभव प्रयास करते है। इस अभियान में पूरे शहर के लोग सहयोग करके सफाई मित्रों का उत्साह वर्धन करते है। हम शहरवासी सफाई मित्रों का कार्य संभाल कर उनका सहयोग करते है। इसी के चलते इंदौर की शान राजवाड़ा पर सभी ने झाडू लगा कर अपनी भागीदारी निभाई