गौकशी के विरोध में हिंदूवादी संगठन ने भोपाल में किया चक्काजाम

एमपी की राजधानी भोपाल में गौकशी के मामले ने बवाल खड़ा कर दिया है। भोपाल में हिंदूवादी संगठनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अशोका गार्डन के सामने चक्काजाम कर दिया। जिस देखते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आश्वासन दिया कि गौ तस्करों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि भोपाल में समुदाय विशेष के दो युवक रविवार की देर रात को गौकशी के पश्चात उसके अवशेष ले जा रहे थे। इसकी भनक जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पड़ी, तो उन्होंने तुरंत दोनों युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। मौके पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और तत्काल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

वहीं सोमवार सुबह हिंदूवादी संगठनों ने अशोका गार्डन इलाके में चक्का जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। उन्होंने गौ हत्या रोकने के लिए नारेबाजी की। साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। आपको बता दें कि भाजपा हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बजरंग दल की कार्यवाही की सराहना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि – मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं गौभक्त है, उनके शासन में गौ तस्करों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।