त्योहारों की खरीदारी अब होगी स्मार्ट, अपनाएं ये टिप्स और संभालें अपना बजट

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही घर-घर में उत्साह और रौनक देखने को मिलती है। आने वाले महीनों में दशहरा, दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे बड़े पर्व आते हैं, जिन पर लोग खूब शॉपिंग करते हैं। नए कपड़े खरीदना, गहनों में निवेश करना, घर सजाना और अपने प्रियजनों को उपहार देना इस समय की आम परंपरा है। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और शॉपिंग मॉल्स भी भारी डिस्काउंट, ऑफर और फ्लैश सेल्स का ऐलान करके ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। लेकिन याद रखें, इस खुशी और खरीदारी की भीड़ में लापरवाही करना आर्थिक नुकसान और ठगी का शिकार बना सकता है।

बहुत सस्ते ऑफर्स से रहें सतर्क

त्योहारों के समय कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पेज ऐसे आकर्षक ऑफर लेकर आते हैं जो सुनने और देखने में बहुत लुभावने लगते हैं। लेकिन कई बार ऐसे डील्स असल में धोखाधड़ी साबित होते हैं। नकली पोर्टल्स ग्राहक से एडवांस पेमेंट तो ले लेते हैं, मगर न तो सामान समय पर पहुंचाते हैं और न ही कोई ग्राहक सेवा उपलब्ध कराते हैं। इसलिए हमेशा यह ध्यान रखें कि शॉपिंग सिर्फ विश्वसनीय और ऑथेंटिक वेबसाइट्स या स्टोर्स से ही करें। यदि कोई ऑफर असामान्य रूप से बहुत सस्ता लगे, तो उसे लेकर दोबारा जरूर सोचें।

क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचाव

फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड से लेन-देन बढ़ जाता है और इसी दौरान धोखेबाज भी सक्रिय हो जाते हैं। अक्सर वे फोन कॉल या ईमेल के जरिए लोगों से कार्ड नंबर, CVV या OTP जैसी संवेदनशील जानकारी मांगते हैं। याद रखें, कोई भी असली बैंक या ई-कॉमर्स कंपनी कभी भी ऐसी जानकारी नहीं पूछती। अगर आपसे कोई यह डिटेल्स मांगता है, तो समझ जाइए यह ठगी है। इसलिए अपने कार्ड की जानकारी केवल भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर ही डालें और अनजान लोगों के साथ कभी साझा न करें।

डेटा फार्मिंग से सावधान रहें

कई फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पेज लोगों से उनकी निजी जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं और उसे साइबर अपराधियों को बेच देते हैं। इसके बाद इन डाटा का इस्तेमाल अनधिकृत ट्रांजैक्शन या पहचान चोरी जैसी गतिविधियों में किया जाता है। इसलिए चाहे ऑफर कितना भी आकर्षक क्यों न लगे, अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स, कार्ड नंबर या पासवर्ड किसी भी वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचें। व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले हमेशा उस वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करें।

EMI ऑफर्स सोच-समझकर चुनें

त्योहारों में लोग महंगे प्रोडक्ट्स लेने के लिए EMI ऑफर्स का सहारा लेते हैं। लेकिन हर EMI स्कीम फायदेमंद हो, यह जरूरी नहीं। कई बार अनजाने या अविश्वसनीय वित्तीय संस्थान EMI पर ऑफर देकर ग्राहकों को फंसा देते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा ब्याज या छिपे हुए चार्ज का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी EMI ऑफर को चुनने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि कंपनी या संस्था विश्वसनीय है और आपकी पात्रता के हिसाब से ही योजना का लाभ उठाएं।

ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षा के जरूरी कदम

त्योहारों में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी बेहद जरूरी है।
• हमेशा सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का URL “https://” से शुरू हो रहा है। (सिर्फ “http://” से शुरू होने वाली साइट सुरक्षित नहीं मानी जाती।)
• अपने सभी क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स और नेट बैंकिंग अकाउंट पर ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करें। यह न सिर्फ आपके बजट को कंट्रोल करेगा बल्कि बड़े धोखों से भी बचाएगा।
• आरबीआई और बैंकों द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियानों पर ध्यान दें।
• मल्टी-लेयर ऑथेंटिकेशन (OTP, नोटिफिकेशन आदि) का हमेशा पालन करें और हर ट्रांजैक्शन पर नजर रखें।

फेक लिंक और मैसेज से सावधान

त्योहारों में ईमेल, SMS या सोशल मीडिया पर आकर्षक लिंक और मैसेज आने लगते हैं। इनमें लिखा होता है कि आप कोई गिफ्ट जीत गए हैं या भारी डिस्काउंट पर सामान पा सकते हैं। लेकिन इन पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये लिंक आपके डिवाइस में वायरस डाल सकते हैं या सीधे आपके बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं। इससे बचने के लिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर में एंटीवायरस, फायरवॉल और सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल रखें।