यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरूग्राम में मौजूद घर के बाहर बीते रविवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके घर के बाहर रविवार की सुबह करीब 5 बजे 24-25 राउंड फायरिंग हुई। इस घटना से एल्विश का परिवार तनाव में है। फायरिंग के वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे। तब उनके परिवार ने पुलिस को सूचना दी। प्रसाशन ने उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिए है।
गौरतलब है कि इसी बीच भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पोस्ट शेयर करके दावा किया है कि उन्होंने एल्विश यादव के घर फायरिंग करवाई है। साथ ही लिखा कि – “एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए है। इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी।”
एल्विश के घर के बाहर जब फायरिंग हुई तब वो भोपाल में थे। ये घटनी सुह 5 बजे के करीब हुई, जिससे रास्ते में कोई चहल-पहल नहीं हुई। वहीं एल्विश के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन लोग कैद हुए है। जिनमें से दो ने घर के बाहर खड़े होकर गोलियां चलाई है और एक युवक दूर बाइक पर खड़ा था।
आपको बता दें कि चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव का गुरूग्राम में मौजूद ये घर बहुत आलीशन है। उनका ये घर 16BHK है। इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जाती है। जिसका इंटीरियर और फर्नीचर काफी लग्जरी और लैविश है। इसके अलावा उनका दुबई में भी एक आलीशन घर है।