रतलाम में चोरों ने अंजाम दी बड़ी वारदात, दुकान का शटर उठाकर लाखों का सामान चुराया

Ratlam news :  रतलाम में 3 नकाबपोश बदमाशों ने एक दुकान का शटर उठाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ये घटना रतलाम के बिरमावल गांव की है।  जहां 14 अगस्त की रात को तीन अज्ञात बदमाशों ने नवदुर्गा मोटर बाइडिंग में सब्बल से शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और 50 किलो कॉपर वायर और 150 किलो पुराना स्क्रैप चुरा ले गए।

चोरी की ये पूरी घटना दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गई। गौरतलब है कि ये दुकान पुलिस चौकी से महज 300 फीट की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत में है। चोरों ने दुकान से लाखों का सामान चोरी कर लिया। 50 किलो कॉपर वायर और 150 किलो पुराने स्क्रैप की कीमत कुल मिलाकर 1 लाख 92 हजार रुपए बताई जा रही है। केवल इतना ही नहीं नकाबपोश चोरों ने इस दुकान के पास वाली दुकानों के भी ताले तोड़े, लेकिन उन्होंने वहां से कुछ भी नहीं चुराया।

नवदुर्गा मोटर बाइडिंग के संचालक रघुनंदन पाटीदार ने बिलपांक थाने में शिकायत दर्ज की है। वहीं बिलपांक पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर संदेहियों की जांच पड़ताल कर रही है। CCTV फुटेज में दिखाई दिखाई दे रहा है कि तीनो बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए है। उन्होंने सब्बल से शटर तोड़ा और दुकान में प्रवेश किया। दो चोर दुकान में जाकर सामान निकालते है और तीसरे बाहर खड़े साथी बदमाश को देते है। बहरहाल, पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जांच शुरु कर दी है।