Breaking News- तेज बारिश से गिरी दीवार, तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत, 1 युवक घायल

इंदौर में बारिश से एक दिवार गिर गई। जिसके मलबें में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मामला शहर के बिजलपुर (राऊ) इलाके का है जहां पानी की टंकी की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि शिव सिटी में पानी की टंकी बन रही थी, तेज बारिश की वजह से वहां की दीवार गिर गई और चार लोग दब गए।

शिव सिटी में पानी की टंकी बन रही थी, तेज बारिश की वजह से वहां की दीवार गिर गई और चार लोग दब गए। मृतकों में तीन लोग शामिल है। वहीं, एक युवक घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम गौतम, रामेश्वर और टीटू हैं। वहीं, घायक युवक का नाम सोहन बताया जा रहा है।