जिलाध्यक्षों का विरोध, पीसीसी चीफ झाड़ा पल्ला- राहुल ने फोन पर दी थी जानकारी!

मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद प्रदेश भर में विरोध के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है। जीतू पटवारी ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा कि बडे़ नेताओं को सीधे राहुल गांधी ने फोन कर जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना दी है। नेताओं की सहमति के बाद नाम जारी किए गए। जयवर्धन सिंह, ओंकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाने का फैसला राहुल गांधी ने ही लिया है।

उचित फोरम पर रखे अपनी बात
कांग्रेस के अंदर दावेदारों के विरोध को लेकर पटवारी ने कहा कि सब पार्टी के सदस्य, उचित फोरम पर बात रख सकते हैं। पीसीसी चीफ ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में सेटिंग के आरोपों पर कहा कि इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है। प्रभारी की फीडबैक के बाद ही नियुक्ति की गई है।

24 को होगी जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया हैं। दिल्ली में 24 अगस्त को एक दिवसीय ट्रेनिंग होगी। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार यात्रा से एक दिन का ब्रेक लेकर जिला अध्यक्षों की मीटिंग लेंगे।

अब्जॉर्बर की रिपोर्ट पर तय हुए थे जिलाध्यक्ष
पटवारी ने कहा कि आज मै अंतर मन से बहुत खुशी हूं। पचौरी जी जब बीजेपी में गए थे उस समय मुझे रात-रात भर नींद नहीं आती थी उनके साथ कई जिला अध्यक्ष भी गए थे। यह कांग्रेस पार्टी का सकारात्म संदेश है कि जो अध्यक्ष पार्टी छोड़कर जा रहे थे उसी अध्यक्ष पद के लिए लोग इतनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जो डिसीजन लिए जाते हैं उसमें 100% पॉजिटिविटी नहीं आती है। पर 90% पॉजिटिविटी आती है। मैं समझता हूं इसी तरह का वातावरण है। राहुल गांधी जी ने संगठन सृजन के लिए जो अब्जॉर्बर भेजे थे उन्हीं के रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। किसी नेता का किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

लंबे रेस का घोड़ा होगा जिला अध्यक्ष – जयवर्धन सिह
प्रेस कांफ्रेंस में विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि स्वयं राहुल गांधी ने जून माह में कहा था की हर जिले में जो सबसे प्रभावशाली नेता हो जो लंबी रेस के घोड़े हैं उनको अध्यक्ष बनाया जाएगा। मै बहुत आभारी हूं राहुल गांधी जी का जिन्होंने मुझे मौका दिया है। जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको संगठन सृजन के बारे में जानकारी नहीं है। हम सब साथ मिलकर काम करेंगे। राहुल गांधी जी की सोच है कि जिला अध्यक्ष ताकतवर होना चाहिए। मैं तीन बार का विधायक हूं एक बार मंत्री रहा हूं। जो पार्टी कहेगी वह काम करूंगा। हम पार्टी में मिलकर काम करें।