प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां वे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से भेंटकर उन्हें प्रदेश आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री से हुई हर मुलाकात उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा देती है।
मालवा क्षेत्र को मिलेगा औद्योगिक हब का तोहफा
धार जिले में बनने वाला पीएम मित्रा पार्क मालवा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा। यह इलाका अब पीथमपुर की तरह एक बड़ा औद्योगिक केंद्र बनेगा। पार्क से न सिर्फ यहां के कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा बल्कि करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
भारत का अगला टेक्सटाइल हब
धार में स्थापित होने वाला यह पार्क भारत को वैश्विक वस्त्र महाशक्ति बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। 2,158 एकड़ भूमि पर और 2,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाला यह पार्क “फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन” की 5F अवधारणा पर आधारित है। इससे लगभग एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट
यह पार्क एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के रूप में विकसित हो रहा है। इसमें अत्याधुनिक अधोसंरचना जैसे स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, अपशिष्ट प्रबंधन, 220 केवीए सब-स्टेशन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग और जलापूर्ति प्रणाली शामिल है। इसके अलावा 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, महिला व श्रमिक आवास, 10 एमवीए सोलर पावर प्लांट और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
निवेश और प्रगति की झलक
इस परियोजना के लिए राज्य सरकार और केंद्र के वस्त्र मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और “पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश लिमिटेड” नामक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) का गठन किया गया है। पार्क में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। साथ ही, इंडियन कॉटन फेडरेशन और दुबई स्थित टेक्सटाइल एसोसिएशनों जैसी बड़ी संस्थाओं के साथ भी समझौते किए गए हैं।
वर्तमान में पार्क का 60% साइट लेवलिंग कार्य और मुख्य द्वार का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके अलावा छह लेन की संपर्क सड़क, 220 केवी पावर लाइन और माही डैम से जलापूर्ति योजना जैसे बाहरी कार्य भी तेज़ी से प्रगति पर हैं।
मालवा का भविष्य सुनहरा
पीएम मित्रा पार्क के निर्माण से मालवा क्षेत्र का औद्योगिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। कपास उत्पादकों को बाज़ार तक आसान पहुँच मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के असीम अवसर खुलेंगे। यह परियोजना मध्यप्रदेश को देश का टेक्सटाइल हब बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी।