बिना एक भी रुपये खर्च किए पाएं योग में डिप्लोमा, शुरू करें करियर

योग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए यह बेहद काम की खबर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत योग के कई कोर्स संचालित किए जाते हैं और खास बात यह है कि इनके लिए छात्रों को कोई फीस नहीं देनी होती। यानी आप पूरी तरह फ्री में योग का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं

इस योजना के तहत योग प्रशिक्षक, सहायक योग प्रशिक्षक और योग शिक्षक जैसे कोर्स शामिल हैं। इनकी अवधि सामान्यत: 200 से 500 घंटे (लगभग 3 से 6 महीने) तक होती है। प्रशिक्षण के दौरान आपको शरीर रचना विज्ञान, आसन, प्राणायाम, ध्यान तकनीक और शिक्षण पद्धति से जुड़ी गहन जानकारी दी जाती है।

अन्य योजनाओं से भी सीख सकते हैं योग

योग से जुड़े कोर्स केवल PMKVY के तहत ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) के तहत भी कराए जाते हैं। यहां योग सहायक (खेल), योग प्रशिक्षक (सौंदर्य एवं स्वास्थ्य) और योग प्रशिक्षक (स्पोर्ट्स) जैसे ट्रेड उपलब्ध हैं।
इसके अलावा शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (CTS) के तहत कॉस्मेटोलॉजी और स्पा थेरेपी ट्रेड में भी लंबी अवधि के कौशल प्रशिक्षण दिए जाते हैं।

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की भूमिका

योग शिक्षा को बढ़ावा देने में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह संस्थान हर साल हजारों छात्रों को प्रशिक्षण देता है। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023-24 में 3018 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण लिया, जबकि 2024-25 में 3006 लाभार्थी इस योजना से जुड़े।

करियर और रोजगार के अवसर

योग कोर्स पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं के लिए कल्याण केंद्र, स्कूल-कॉलेज, फिटनेस सेंटर और स्वरोजगार जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं। इसके अलावा छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का भी आयोजन किया जाता है।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप भी योग कोर्स करना चाहते हैं तो आपको केवल कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • PMKVY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए टॉपिक सेक्शन में जाएं।
  • यहां योग एवं स्पोर्ट्स कैटेगरी पर क्लिक करें।
  • कोर्स डिटेल्स देखें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • कोर्स और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।