राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई सहयोगी दलों सहित उनके शीर्ष नेताओं ने सम्मानित किया। राधाकृष्णन कल बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
विपक्ष दे रहा उम्मीदवार उतारने के संकेत
लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत है। ऐसे में राधाकृष्णन की जीत निश्चित है। उधर, विपक्षी गुट INDIA ब्लॉक ने भी संकेत दिए हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारकर मुकाबला कराएगा
पीएम मोदी ने की अपील
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के साथ-साथ सभी दलों से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर सर्वसम्मति से चुनने की अपील की है। सीपी राधाकृष्णन एक अनुभवी भाजपा नेता हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इसके साथ ही बचपन से वह आरएसएस का कार्य करने वाले है।
पीएम ने की राधाकृष्णन से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने एक्स पर भी एक पोस्ट किया। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। यहीं पीएम मोदी का कहना है कि सभी दल एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन को समर्थन दे। ताकि देश के विकास में महत्तवपूर्ण निर्णय लिए जा सके।