अर्चना पूरण सिंह की बहू बनने से पहले ही एक्ट्रेस जमकर हुई ट्रोल, बेटे ने वीडियो किया जारी

कॉमेडियन और दिग्गज एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन इन दिनों सूर्खियों में बने हुए है। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी को शादी के लिए प्रपोज किया है।  कपल अब जल्द ही परिवार के बीच सगाई भी करने वाले है। दोनो ने इस खास पल को यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर शेयर किया है। 

अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन ने कुछ दिनों पहले ही योगिता के साथ रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया। आर्यमन ने योगिता को बर्थडे पर 2 लाख के गिफ्ट दिए। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो दोनों अब साथ रहने वाले है और इसी बीच आर्यमन ने योगिता बिहानी को अपने पैरेंट्स के सामने प्रपोज किया।

आर्यमन के इस व्लॉग पर कुछ लोगों ने इस जोड़ी को क्यूट बताया, तो कुछ ने योगिता को ट्रोल किया और लालची कह डाला। अब आर्यमन ने इसके बाद एक व्लॉग बनाकर वीडियो शेयर किया है साथ ही ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई है।

आर्यमन ने कहा कि – “मैंने हाल ही में बुहत सारें कमेंट्स देंखे है, बहुत सारे अच्छे कमेंट है और कुछ लोग निगेटिव बातें भी बोल रहे है। इसके बारे में सोचता हूं। मैंने अपने पेरेंट्स से इसे लेकर बात भी की है और पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है?  मैंने मेडिटेट किया और कुछ समय बाद में इस निषकर्ष पर पहुंचा कि आप सभी मेरी बहुत केयर करते हो।”

आगे एक्टर ने कहा कि – “जो लोग मेरी आलोचना कर रहे है, वो भी मेरी चिंता ही कर रहे है। मेरी इतनी चिंता करने के लिए बहुत धन्यवाद। मेरे परिवार और योगिता को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू। ईमानदारी से हो सकता है कि मैं इस पर रिएक्ट करूं या ना करूं लेकिन आपकी राय वैलिड है।”