कटनी में गोवंश से भरी XUV कार पकड़ी, हिंदूवादियों को देख तस्कर फरार, घायल गोवंश को बाहर निकाला

मध्यप्रदेश में दिन पर दिन गौ तस्करी और गौकशी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में कटनी से एक बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार को तड़के सुबह कटनी से नागपुर के तरफ एक कार में गोवंश की तस्करी का मामला सामना आया है। दरअसल, कटनी से एक्स यूवी कार में गोवंश को बेहरमी से ठुस-ठुस कर तस्करी के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था।

इसकी सूचना जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने पाटन बायपास के पास कार को रोक लिया। जैसे ही गाड़ी रूकी तो उसमें दो तस्कर मौके पर ही फरार हो गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का दरवाजा खोलते ही ठूस-ठूसकर भरे 6 गोवंश को बाहर निकाला। इनमें से कुछ गोवंश घायल अवस्था में थे। हिंदू वादियों ने उन्हें  कार से बाहर निकाला।

नाराज कार्यकर्ताओं ने इसके बाद कार में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर माढ़ोताला थाना प्रभारी नीलेश दोहरे अपनी पुलिस टीम के साथ पाटन बायपास पहुंचे। पुलिस विभाग ने गाड़ी TS13 EB 3339 को जब्त कर लिया है और घायल गोवंश को इलाज के लिए तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी।

वहीं पशु चिकित्सों की टीम ने घायल गोवंश का इलाज किया और बाद में उन्हें कांजी हाउस तिलवारा भेजा गया है। वहीं कटनी पुलिस जांच कर रही है कि ये कार किसकी है और गोवंश कहां से लाए गए। जब्त गाड़ी नंबर के आधार पर जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों की पहचान करेगी।