रतलाम जिले के आदिवासी अंचल बाजना में स्थित एकलव्य बालिका छात्रावास की 35 से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल बाजना ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई. इसमें से 20 बालिकाओं की हालत गंभीर होने पर भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. सभी छात्राएं बाजना स्थित एकलव्य बालिका छात्रावास की हैं. उन्हें उल्टी, बुखार और घबराहट की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था. बालिकाओं के परिजनों ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है. वहीं ट्राइबल विभाग के अनुसार वायरल फीवर होने से छात्राओं के बीमार पड़ने की बात कही गई है।
35 छात्राओं के बीमार होने से मचा हड़कंप
एक साथ 30 से अधिक छात्राओं के बीमार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सैलाना, ट्राइबल विभाग के अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. छात्रावास की शेष बची छात्रों का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी ने छात्रावास के पानी की जांच भी करवाने के निर्देश दिए हैं.
अचानक घबराहट के साथ बिगड़ी तबीयत
सोमवार देर रात छात्राओं को अचानक घबराहट होने लगी। बेचैनी के साथ तेज बुखार व पैर दर्द होने लगा। कुछ छात्राओं को उल्टी होने लगी। इसके बाद रात 10 बजे एक साथ सभी 35 छात्राओं को बाजना अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में बेड की कमी होने पर एक बेड पर दो-दो छात्राओं को लेटाकर बॉटल चढ़वाई। 35 से अधिक छात्राएं बीमार हुई थी।
वायरल बुखार होने की संभावना
बीएमओ डॉ. जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि छात्राओं को बुखार, पैर और सिर दर्द के साथ घबराहट के चलते हॉस्टल से भर्ती कराया गया था। कुछ छात्राओं को उल्टी भी हो रही थी। अभी वायरल चल रहा है। संभवत: उसी कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है। हॉस्टल के पानी की जांच करवाएंगे।