देश का एकमात्र मंदिर है, जहां दाढ़ी-मूंछ वाले हनुमानजी विराजमान है

राजस्थान में हनुमानजी का एक ऐसा प्रसिद्ध मंदिर है, जहां देश-विदेश से भक्त हनुमानजी के दर्शन करने आते है। यहां भगवान हनुमानजी की एक अनोखी प्रतिना विराजमान है, जो अन्य सभी मंदिरो में देखने को नहीं मिलती है। हम बात कर रहे है राजस्थान के चुरु जिल में मौजूद श्री सालासर धाम की। जहां भगवान हनुमानजी की गोल चेहरे के साथ दाढ़ी – मूंछ वाली प्रतिमा विराजमान हैं।

सालासर बालाजी मंदिर हमारे देश का एकमात्र मंदिर है, जहां दाढ़ी-मूंछ वाले हनुमानजी विराजमान हैं। सालासर बालाजी का मंदिर चुरू जिले में जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर है। सालासर मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त बालाजी के दर्शन करने आते हैं और बालाजी से अपनी मनोकामनाएं करते है। यहां आस्था और भक्ति का संगम भक्तों के भीड़ से ही देखा जा सकता है।

इस मंदिर में नारियल चढ़ाने की परंपरा है। नारियल चढ़ाने की परंपरा लगभग 200 साल पुरानी मानी जाती है। श्रद्धालु मंदिर परिसर में लगे खेजड़ी के पेड़ पर लाल कपड़े में नारियल बांधते हैं और अपनी मनोकामनाएं करते है। सबसे खास बात ये है कि इन नारियलों को ना ही कभी फेंका जाता है और ना ही जलाया जाता है। इन नारियलों को सालासर बालाजी मंदिर से करीब 11 किलोमीटर दूर मुरड़ाकिया गांव के पास करीब 250 बीघा खेत में गड्ढा करके दबा दिया जाता है।