इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुंवशी हत्याकांड को लेकर शिलॉन्ग पुलिस लगातार संबंधित जानकारी जुटाने में लगी है। मंगलवार देर शाम से ही मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर आ चुकी है। टीम स्थानीय क्राइम ब्रांच के संपर्क में है और हत्याकांड में इस्तेमाल मोबाइल फोन से संबंधित जानकारी जुटा रही है।
वहीं ये भी जानकारी मिली है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस 1 सितंबर को शिलॉन्ग कोर्ट में चालान पेश करेगी। इसी सिलसिले में शिलॉन्ग पुलिस चौथी बार इंदौर में जांच पड़ताल करने आई है। गौरतलब है कि शिलॉन्ग पुलिस के पास राजा की हत्या के आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किए थे, और उनके बिल और दुकानदारों की जानकारी भी है। आज इन दुकानदारों से पूछताछ की जाएगी।
वहीं शिलॉन्ग की जेल में बंद किसी भी आरोपी का कोई निजी वकील सामने नहीं आया है। इस केस में राजा रघुवंशी के परिजन को जानकारी दे दी गई है कि सोनम के परिवार ने उसके लिए एक वकील नियुक्त किया है। साथ ही राजा के परिवार को भी शिलॉन्ग कोर्ट में मर्डर का चालान पेश होने की सूचना मिल चुकी है।