इंदौर में जारी मानसून सत्र में अब तक 376.7 मिलीमीटर (लगभग 15 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। ये आंकड़ा पिछले साल की अवधि में दर्ज 498.5 (साढ़े 19 इंच से अधिक) मिलीमीटर औसत वर्षा से 121.8 मिलीमीटर (साढ़े चार इंच) कम है। आमतौर पर 40 इंच की बारिश होना आवश्यक होती है।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 20 अगस्त की सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 76.4 मिलीमीटर, महू में 8.3 मिलीमीटर, सांवेर में 9.3 मिलीमीटर, देपालपुर में 26.8 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 8.7 मिलीमीटर तथा हातोद में 14 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर जारी मानसून सत्र में अब तक वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 461.4 मिलीमीटर, महू में 430.2 मिलीमीटर, सांवेर में 356.3 मिलीमीटर, देपालपुर में 504.6 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 164.9 मिलीमीटर तथा हातोद में 342.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।

इसी तरह पिछले वर्ष इस अवधि में वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 435.5 मिलीमीटर, महू में 394 मिलीमीटर, सांवेर में 553.7 मिलीमीटर, देपालपुर में 662 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 553.2 मिलीमीटर तथा हातोद में 392.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इस साल इंदौर में बारिश का कोटा अभी भी पूरा नहीं हुआ है। शहरवासियों को अभी भी जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। हालाकि मौसम विभाग के अनुसार ये संभावना जताई जा रही है कि अगस्त महीने में मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर में पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है और बारिश रुकते ही चिलचिलाती धूप का कहर और उमस भी बरकरार है।