Ajab-Gajab MP : मध्यप्रदेश है अजब है और यहां हमेशा कुछ ना कुछ गजब होता ही रहता है। हाल में मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक ग्रामीण ने केवल इस बात पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करदी कि उसे 15 अगस्त पर दो लड्डू की जगह एक ही लड्डू मिला। नाराज होकर ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करदी।
दरअसल, 15 अगस्त के दिन भिंड जिले के मछंड इलाके के नौधा गांव पंचायत भवन में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर गांव के सरंपच समेत अन्य जनप्रितनिधि और सचिव समेत ग्राम पंचायत का चपरासी भी मौजूद था। ध्वजारोहरण के कार्यक्रम में गांव के अन्य ग्रामीण भी शामिल हुए थे। ग्राम पंचायत पर ध्वजारोहण के बाद लड्डओं का वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत का चपरासी धर्मेंद्र लड्डू वितरण कर रहा था, उस दौरान ग्राम पंचायत भवन के बाहर सड़क पर इसी गांव का रहने वाले एक युवक कमलेश कुशवाह खड़ा हुआ था। चपरासी धर्मेंद्र जब लड्डू बांटते हुए कमलेश कुशवाह के पास पहुंचा तो उसने एक लड्डू कमलेश कुशवाह को भी दे दिया। लेकिन कमलेश उससे दो लड्डू लेने की जिद पर अड़ गया और चपरासी ने दो लड्डूल देने से मना कर दिया।
इस बात से नाराज ग्रामीण कमलेश कुशवाह ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर दी। वहीं जब सीएम हेल्पलाइन पर ग्रामीण के शिकायत दर्ज करने की जानकारी ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र श्री वास्तव को पता चली तो उन्होंने कि कहा कि वे एक किलो लड्डू खरीद कर ले जाएंगे और कमलेश कुशवाह से माफी मांगते हुए उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे।