MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
वहीं आज मौसम विभाग द्वारा एमपी के 10 जिलों में बारिश और सीजी के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।10 से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं, इसी के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान समेत विभिन्न क्षेत्रों पर ओले गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने देश के दक्षिणी भागों में अगले तीन दिनों तक गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने की भी भविष्यवाणी की है।
IMD के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग क्षेत्रों पर भी तेज बारिश की आशंका है। यदि उत्तर पश्चिम भारत की बात करें, तो मैदानी इलाकों में गरज चमक, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे है। वहीं, यदि पश्चिमी हिमालय इलाकों की बात करें, तो यहां स्नो फॉल, गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मामूली से मध्यम वर्षा हो सकती है।
दरअसल अगले पांच दिनों तक पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मामूली से साधारण वर्षा होने की आशंका व्यक्त कर दी गई है। ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि भी हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के छोटे मोटे क्षेत्रों पर 2 मई तक और ओडिशा में आज भारी वर्षा हो सकती है. 1 मई और 2 मई को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर और 1 मई से 4 मई तक असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका है।