इंदौर को ग्रीन सिटी बनाने का लक्ष्य, केन्द्रिय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे पौधारोपण

स्वच्छ इंदौर को अब ग्रीन इंदौर बनने की दौड़ में शामिल किया जा रहा है। जिसके चलते अब इंदौर शहर में लगातार पर्यावरण हितेषी निर्णय लिए जा रहे है। इंदौर शहर में विगत वर्ष 25 करोड़ पेड़ लगाने की बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही थी। इंदौर शहर में पौधरोपण के द्वारा लाखों पौधे लगा कर उनका लगातार संरक्षण किया जाएंगा।

पौधारोपण को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की भी कोशिश की जाएगी। यहीं नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि इंदौर में आबादी के मौजूदा दबाव के हिसाब से शहर में लगभग 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए।  लेकिन इनकी तादाद चार-पांच करोड़ पर सिमट गई है। विजयवर्गीय ने कहा था कि अगले चार-पांच साल के दौरान इंदौर शहर में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने की जरूरत है।
23 को होगा वृहद पौधारोपण
ग्रीन सिटी इंदौर बनाने के लिए 23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पौधारोपण करेंगे। क्लीन सिटी के बाद अब ग्रीन सिटी की ओर बढ़ते कदम में इंदौर, 51 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके चलते शहर में जगह-जगह पौधारोपण किया जाएंगा।

आरटीओं के सामने करेगे पौधारोपण

इंदौर में 23 तारिख को नायता मुंडला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के सामने स्थित सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य शहर को अधिक हरित, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाना है।

अमित शाह ने भी किया था पौधारोपण
इंदौर शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए पूर्व में केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह भी एक पेड़ मां के नाम लगा चुके है। शहर में लगातार हर किसी अवसर पर पौधारोपण करने का चलन शहर में चल पड़ा है जिसके चलते अब शहर में पौधारोपण करना इंदौरवासियों की संस्कृति में शामिल हो चुका है।