पूर्व PM राजीव गांधी के चश्मे से इतना प्यार… 34 साल से एक शख्स ने रखा संभालकर

तोहफे अक्सर यादों और भावनाओं से जुड़े होते है। वहीं अगर तोहफा किसी स्पेशल व्यक्ति ने दिया हो तो उसे कितना संभाल कर रखा जाता है। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने वाले है, जिसमेंकांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का उपहार में मिला चश्मा 34 साल से सहेज कर रखा है।

एमपी के रीवा के आशीष शर्मा को बड़े प्यार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपना चश्मा भेंट किया था। उस चश्मे की कीमत लाखों में थी। इस गिफ्ट देने के कुछ ही दिन बाद राजीव गांधी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, ये वाकया 34 साल पुराना है। राजीव गांधी 8 मई 1991 को रीवा के SAF ग्राउंड में एक चुनावी सभा संबोधित कर रहे थे। उस दौरान पार्टी के 20 साल के कार्यकर्ता आशीष शर्मा ने उनका माल्यार्पण करते हुए उनका अभिवादन किया था।

राजीव गांधी को खुली जीप में सवार अपने बीच पाकर आशीष शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान उनकी नजर राजीव गांधी के चश्मे पर पड़ गई और उन्होंने बड़ी हिम्मत जुटाकर वो चश्मा राजीव गांधी से मांग लिया।चिलचिलाती धूप औऱ भीषण गर्मी में राजीव गांधी ने बड़ी सहजता से अपना चश्मा युवा कार्यकर्ता को दे दिया। इस पर पूर्व पीएम के साथ मौजूद कुछ लोगो ने इस पर एतराज भी जताया।

राजीव गांधी के इस चश्में को पाकर आशीष शर्मा खुशी से झूम गए। तब से आशीष शर्मा ने इस चश्मे को धरोहर माना लिया और सहेज कर रख लिया। राजीव गांधी से निशानी के तौर मिले चश्मे पर कई दिग्गज राजनेताओं की नजर पड़ी। इसके लिए उन्हें कई बड़े ऑफर भी दिए गए। लाख-करोड़ों रुपए की कीमत लगाई गई, पर आशीष शर्मा ने यह चश्मा देने से इनकार कर दिया।