जल्द ही इंदौर से उज्जैन दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 11 स्टेशन, सफर होगा आसान

जल्द ही इंदौर से उज्जैन का सफर अब आसान होने वाला है। अब लोगो को इंदौर से उज्जैन जाने में कम समय लगेगा और महाकाल मंदिर तक पहुंचने में भक्तों को आसानी होगी। क्योंकि अब एक नए प्रोजेक्ट के चलते इंदौर से उज्जैन तक 45 किलोमीटर तक मेट्रो दोड़ेगी।  इसकी डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है।

जल्द ही प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव रिव्यू करेंगे और इसके बाद कैबिनेट बैठक में इस प्रोजेक्ट को रखा गया। हालाकि डिपो के लिए सरकारी जमीन और फंड जैसी कुछ अड़चने आ रही है। जिससे ये प्रोजेक्ट रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। हालाकि दिल्ली मेट्रो ने दोनो शहरों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर दी थी। इसमें इसे मेट्रो के लिए अच्छा बताया था। जिसके बाद डीपीआर तैयार की गई। इस मेट्रो प्रोजेक्ट में करीब 10 हजार करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है।

लवकुश चौराहे से उज्जैन पहुंच सकेंगे..

मेट्रो इंदौर में लव कुश चौराहें से उज्जैन रेलवे स्टेशन तक जाएगी। उज्जैन में मेट्रो रूट 4.5 किलोमीटर तक अडरग्राउंड रखने की योजना है।  लगभग 45 किलोमीटर के ट्रेक में ही 11 स्टेशन बनाए जाएगे। जिससे यात्री केवल 40 से 50 मिनट में ही लवकुश चौराहे से उज्जैन पहुंच सकेंगे।

इंदौर से उज्जैन का सड़क मार्ग करीब 55 किलोमीटर का है। इसके आसपास ही मेट्रो गुजरेगी। इसलिए ये रोड पहले ही सिक्स लेन किया जा रहा है। वहीं यहां ज्यादा भू-अर्जन भी नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इंदौर में पहले से ही मेट्रो का संचालन हो रहा है और इसलिए दूसरे डिपो की जरूरत नहीं होगी। वहीं उज्जैन में डिपो के लिए जमीन तलाश की गई है। इसके लिए करीब 49.7 एकड़ सरकारी जमीन उज्जैन के आसपास नहीं मिली है इसलिए सांवेर के पास रेवती में जमीन मांगी गई है।

इन क्षेत्रों में बनेंगे 11 मेट्रो स्टेशन ….

डीपीआर में भौंरासला, बारोली, धरमपुरी, तराना, सांवेर, पंथ पिरलई, निनोरा, त्रिवेणी घाट, नानाखेड़ा, उज्जैन आईएसबीटी और उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे। हालाकि उज्जैन में मेट्रो कहां से कहां तक अंडरग्राउंड किया जाना है, इस पर निर्णय हो रहा है।