आवारा कुत्तो को शेल्टर होम भेजना, रुपाली गांगुली ने कहा बड़ी जीत! SC के फैसले का किया स्वागत

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस’ रुपाली गांगुली’ डॉग लवर है। अक्सर वो डॉग्स की केयर करते हुए नजर आती है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉग्स के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट की है। केवल इतना ही नहीं, आपको जानकारी हैरानी होगी कि उन्होंने अपने सीरियल अनुपमा के सेट पर आवारा कुत्तो को पनाह भी दी है और वो उनकी देखभाल भी करती है। 
हाल ही में एक्ट्रेस ने दिल्ली-एनसीआर से अवारा कुत्तो को शेल्टर होम भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। रूपाली गांगुली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – “करूणा की बड़ी जीत! माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को संशोधित करने और दिल्ली में अवारा कुत्तों की नसबंदी और उन्हें छोड़ने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। ये कदन ना केवल लोगो को रेबीज और ज्यादा पॉपुलेशन के खतरों से बचाता है, बल्कि हमारे बेजुबान साथियों को भी सम्मान के साथ जीने का मौका देता है। सच्ची प्रोग्रेस तब ही होती है जब कमपैशन और सेफ्टी वॉक साथ-साथ चले।”

आपको बता दें कि इससे पहले रुपाली गांगुली ने दिल्ली एनसीआर से कभी कुत्तो को हटाकर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की निंदा की थी और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की निंदा की थी।
एक्ट्रेस ने लिखा था कि – “हमारी परंपराओं में कुत्ते भैरव बाबा के मंदिर की रखवाली करते है और अमावस्या पर उन्हें आशीर्वाद के लिए भोजन दिया जाता है। वो हमारी गलियों में पले-बढ़े है, दुकानों की रखवाली करते है और दरवाजों के बाहर इंतजार करते है, चोरों को भगाते है। एक्ट्रेस ने ये भी लिखा कि – अगर  हम उन्हें अभी हटा देते है तो असली खतरे आने से पहले ही हम अपने रक्षकों को खो देंगे, जैसे आग लगने से पहले अलार्म बंद कर देना। कुत्तो को शेल्टर होम भेजकर हम कोई दया नहीं दिखा रहे है, बल्कि उन्हें निर्वासित कर रहे है।”