इंदौर में पहली बार देहदानी को राजकीय सम्मान,  गार्ड ऑफ़ ऑनर दे कर भेंट की पार्थिव देह

इंदौर में पहली बार गार्ड ऑफ़ ऑनर दे कर देहदान हुआ। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश में होने वाले प्रत्येक देहदान पर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिए जाने का आदेश जारी होने के बाद इंदौर नगर में पहला देहदान सम्पन्न हुआ।
यहां 269,जवाहर मार्ग निवासी अशोक वर्मा का कल रात निधन हो गया था। उनके संकल्प अनुसार उनके परिजन ने देहदान, नेत्रदान एवं त्वचादान हेतु तत्काल दधीचि मिशन से संपर्क कर सूचित किया लेकिन तकनीकी कारण से नेत्रदान एवं त्वचादान संभव नहीं हो पाया।

श्री वर्मा ने 2011 में ‘महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति’ इंदौर के माध्यम से देहदान अंगदान का संकल्प लिया था। संस्था के पुराने तथा समर्पित सदस्य श्री वर्मा की देह शुक्रवार को प्रातः दस बजे अंतिम यात्रा के बाद उनकी पार्थिव देह अरविंदो मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप भेंट की गई।

देहदान के प्रोत्साहन हेतु
देहदान अंगदान के प्रोत्साहन हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा देहदानी अंगदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा इंदौर शहर में पहली बार श्री वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

देहदान के लिए करते थे प्रोत्साहित
देहदानी श्री वर्मा जी ने राजवाड़ा स्थित अपनी दवाईयों की दुकान पर दधीचि देहदान अंगदान समिति का एक बड़ा पोस्टर बनाकर लगा रखा था। उन्होंने अनेक नागरिकों तथा मित्रवर्ग को देहदान अंगदान के लिए प्रेरित कर संकल्प पत्र भी भरवाए थे।

बहु को बेटी बना कर कराया था पुनर्विवाह
श्री वर्मा ने अपने युवा पुत्र के असामयिक निधन पर उनका भी श्री वर्मा द्वारा देहदान किया गया था । व्यवहारिक एवं प्रगतिशील विचारधारा के अनुरूप उन्होंने अपनी पुत्रवधू का बेटी के रूप में पुनर्विवाह भी किया। विषम परिस्थितियों में भी जीवंतता एवं धैर्य धारण किए रहने वाले श्री वर्मा जी समाज के लिए प्रेरणापुंज रहे ।

महर्षि दधीचि देहदान समिति ने दी श्रद्धांजलि
महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति के सदस्यों की ओर से संस्था के संस्थापक नंदकिशोर व्यास द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा परिजन एवं समाजजन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया गया।  उल्लेखनीय है कि देहदान अंगदान के क्षेत्र में जनचेतना के लिए प्रयासरत महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति इंदौर प्रदेश की प्रथम संस्था है जो विगत 20 वर्षों से रैली, शिविर एवं सेमिनार के माध्यम से देश एवं प्रदेश के अनेक शहरों में जागरूकता अभियान का संचालन कर रही है।

260 देहदानी परिवार का सम्मान
समिति द्वारा देहदान अंगदान का रजिस्ट्रेशन कर डोनर कार्ड तथा अभिनंदन पत्र भेंट किए जाते हैं, साथ ही देश की यह प्रथम संस्था है जो शहर के देहदानी अंगदानी परिवारों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है। अभी तक बीस सम्मान समारोह आयोजित कर लगभग 260 देहदानी अंगदानी परिवारों को “महर्षि दधीचि सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है। देहदान अंगदान के लिए इच्छुक नागरिक  9993175407 अथवा 7898225846 पर संपर्क कर सकते हैं।