इस साल छठ पूजा, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहारों पर भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों के लिए खास इंतज़ाम किए हैं। मंडल से 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि लोगों को बिना परेशानी के यात्रा करने का मौका मिल सके। रेलवे का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से कंफर्म सीट मिलेगी, जबकि सामान्य ट्रेनों में सीटों की भारी कमी देखने को मिल रही है।
किराए में बढ़ोतरी, लेकिन लौटने की बुकिंग पर छूट
स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से 30 से 40 प्रतिशत तक अधिक रखा जाएगा। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक खास ऑफर भी दिया है। यदि कोई यात्री आने और जाने दोनों तरफ का टिकट एक साथ बुक करता है, तो उसे किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की रियायत मिलेगी। रेलवे का मानना है कि इससे यात्री डबल बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और उन्हें भी राहत महसूस होगी।
यात्रियों की संख्या का अनुमान
भोपाल रेल मंडल पैसेंजर यूटिलिटी कमेटी द्वारा किए गए शुरुआती सर्वे के अनुसार, इस बार त्यौहारों के दौरान करीब तीन लाख यात्री विभिन्न स्टेशनों से सफर करेंगे। यही कारण है कि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि चाहे नियमित ट्रेनों में सीटें खत्म हो चुकी हों या वेटिंग बढ़ गई हो, यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की गारंटी दी जाएगी।
नियमित ट्रेनों में पहले से ही हाउसफुल
त्योहार का सीजन करीब आते ही नियमित ट्रेनों में जगह पाना बेहद मुश्किल हो गया है। स्लीपर से लेकर फर्स्ट एसी तक सभी क्लास की सीटें लगभग पूरी तरह भर चुकी हैं।
उत्तर भारत की ओर सबसे ज्यादा भीड़
दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है। पंजाब मेल, सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 18 और 19 अक्टूबर को जबरदस्त दबाव है। इन ट्रेनों की बुकिंग लगातार बढ़ रही है और कई यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में नाम दर्ज करना पड़ रहा है।