MP Board Results: अगर आप सब भी एमपी बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे तो अवश्य रूप से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे होंगे। तो एमपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार जार रहे तमाम छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। बता दे की माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब सबको रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में हमारे पास लगातार यह क्वेशन आ रहे की आखिर में यह रिजल्ट कब आएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) शीघ्र ही एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार MPBSE हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट मई 2023 के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परिणाम को लेकर कोई दिनांक और टाइम घोषित नहीं किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से रिजल्ट जारी करने के लिए (MP Board Result) समय मांगा। परीक्षा परिणाम हर बार की तरह इस बार भी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ही जारी किया जाएगा।
Also Read – Saria Cement Rate: सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट, यहां देखें ताजा रेट
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों को संबंधित विषय में कंपार्टमेंट आयोजित की जाएगी। यदि आपके कंपार्टमेंट परीक्षा में भी न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा। साथ ही यदि आपको लगता है कि, किसी विषय में आपकी अपेक्षा के अनुसार कम मार्क्स रह गए हैं, तो छात्र रीचेकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही ध्यान रहे यदि आपके रीचेकिंग के बाद कम मार्क्स आते हैं तो स्वीकार करना होगा।