मध्य प्रदेश में अब सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण जबलपुर में होने वाला है। यह ब्रिज 2022 में बनकर तैयार हुआ विश्वेश्वरैया फ्लाईओवर ब्रिज की लंबाई 11.6 किलोमीटर है। लोकार्पण समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
इस ब्रिज को 1150 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस फ्लाईओवर के अलावा वे 2000 करोड़ से ज्यादा लागत वाली सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रीवा से लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर हादसों को रोकने के लिए अंडरपास और ओवरब्रिज का निर्माण करवा रहा है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी छह अंडरपास और प्लाईओवर निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
607 करोड़ से बनेगा रिंग रोड का हिस्सा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फ्लाईओवर के लोकार्पण के दौरान ही अमझर बरेला रोड फोर लेन रिंग रोड निर्माण के पांचवें हिस्से का भी शिलान्यास करेंगे। इसकी लागत 607 करोड़ रुपये होगी। रिंग रोड के 114 किलोमीटर के हिस्से में यह पांचवां और अंतिम हिस्सा 18 किलोमीटर है
यहां का सफर होगा आसान
इस ओवरब्रिज में 8 लेग है जिससे अलग-अलग इलाकों की दूरियां कम हो जाएगी। लेग-1 : दमोहनाका से दमोह रोड वाले लेग से विजय नगर, यादव कालोनी, एसबीआइ चौक, संजीवनी नगर, पाटन बायपास, दमोह रोड, कटंगी, आरटीओ, आईटीआई, आईएसबीटी, माढ़ोताल की तरफ पहुंच सकते हैं। लेग-2 : दमोहनाका से खजरी बायपास, मझौली बिरसामुंडा चौक, आधारताल, कृषि विश्वविद्यालय पनागर, कटनी रोड, महाराजपुर, आंबेडकर चौक रेलवे स्टेशन। लेग-3 : रानीताल से गढ़ा, मदन महल रेलवे स्टेशन, संजीवनी नगर, मेडिकल कालेज, कछपुरा ब्रिज, गुलौआ चौक, विजय नगर, आईएसबीटी।लेग-4 : मालवीय चौक, सिविक सेंटर, मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, गोलबाजार, जबलपुर स्टेशन हाई कोर्ट, राइट टाउन स्टेडियम, शास्त्री ब्रिज। लेग-5 : मदन महल स्टेशन से शास्त्री ब्रिज नेपियर टाउन, मदन महल थाना, होमसाइंस कालेज, मानकुंवर बाई कॉलेज, एमएलबी स्कूल, भंवरताल पार्क।लेग-6 : स्नेह नगर लिंक रोड, गुलौआ चौक पंडा की मढ़िया, गढ़ा, यादव कालोनी, मेहता पेट्रोल पंप, विजयनगर। लेग-7 : गोरखपुर, सिविक सेंटर, शास्त्री ब्रिज मालवीय चौक, रसलचौक, सदर, सिविल लाइन गौरीघाट, कटंगा चौराहा।लेग-8 : मेडिकल कॉलेज, तिलवारा घाट, भोपाल, नागपुर, धनवंतरि नगर, अंधमूक बायपास त्रिपुरी चौक, भेड़ाघाट, शक्ति नगर, बाजना मठ।