खनिज के गढ़ कटनी में माइनिंग कॉनक्लेव, सीएम के रोड़ शो में जनता ने किया दिल खोल कर स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शनिवार को कटनी हेलीपैड से माइनिंग कान्क्लेव स्थल तक पहुंचने के करीब 5 किलोमीटर लंबे रोड-शो के दौरान कटनीवासियों ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए बैठे सभी लोगों का मुख्यमंत्री डा यादव ने अभिवादन किया। यहां समाजिक संगठनों, प्रबुद्ध जनों, कर्मचारी संगठनों और व्यापारियों ने दिल खोलकर मुख्यमंत्री डॉ यादव का पुष्प वर्षा कर स्वागत और अभिनन्दन किया।
5 किलोमीटर लंबे रोड-शो
व्यस्तताओं और समयाभाव के बाद भी मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आम जनता के लिए समय निकाला और सभी का अभिवादन किया। हेलीपेड से लेकर माइनिंग कान्क्लेव स्थल तक करीब 5 किलोमीटर लंबे रोड-शो के दौरान 19 स्थानों में स्टाल लगाकर लोगों ने मुख्यमंत्री काआत्मीय स्वागत किया। इनमें संस्थाओं में कटनी लाइट एसोसिएशन, जिला ओलंपिक संघ, कटनी मेडिकल एसोसिएशन, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी तथा लाडली बहनों की ओर से भी प्यारे भैया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इन स्थानों पर हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ यादव का पुलिस लाइन पेट्रोल पंप, दद्दा धाम के सामने, झिंझरी, हनुमान मंदिर झिंझरी पुलिस चौकी, बिलहरी मोड़, जिला पंचायत कार्यालय गेट, कलेक्ट्रेट गेट ,काली मंदिर और दिव्यांचल मैरिज गार्डन सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने आत्मीय स्वागत किया।

खनिज का गढ़ कटनी

मध्यप्रदेश का कटनी जिला, जिसे खनिज का गढ़ माना जाता है यहां माइनिंग को कॉनक्लेव होने जा रहा है जहां देशभर के करीब 15सौ से अधिक उद्योगपति प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। चूना पत्थर से लेकर मार्बल और लोहा अयस्क से लेकर सोना, कुछ ऐसी ही धरती है मध्यप्रदेश के कटनी जिले की धरती जहां हर कीमती खनिज यहां प्रचुर मात्रा में मिला है. इसकी यही खासियत को देखते हुए इसे कभी चूना नगरी तो कभी संगमरमर का शहर के नाम से पहचान मिली थी. वही 4 साल पहले मिले अकूत सोने के भंडार की भू-वैज्ञानिक की रिपोर्ट ने लोगों की नजर कटनी जिले की ओर टिकाने को मजबूर कर दिया. अनेकों खनिज से भरे कटनी जिले में खनिज उद्योग की बड़ी संभावनाओं को देखते हुए ही प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने कटनी जिले में माइनिंग कॉनक्लेव आयोजित करवाया है ताकि आने वाले वक्त में कटनी जिले के साथ साथ प्रदेश को बड़ा राजस्व मिले और बेरोजगारों के लिए नए-नए रोजगार के अवसर खुले।