Weather Update: फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में कुछ दिनों के विराम के बाद मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। लगातार हो रही बारिश ने कई ज़िलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगहों पर सड़कें डूब गई हैं, निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार 24 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 6 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट और 22 राज्यों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।

21 जिलों में भारी बारिश का खतरा

जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में शनिवार रात से ही झमाझम बारिश जारी है। लगातार बरसात की वजह से कोटा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और बूंदी जैसे क्षेत्रों में हालात गंभीर हो गए हैं। पानी की तेज़ आवक के चलते कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े, जिससे चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। इससे आसपास के जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं 21 अन्य जिलों को भी भारी बारिश के लिए सचेत किया गया है।

उत्तर प्रदेश में नदियों का उफान और बाढ़ का संकट

उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने कहर बरपा रखा है। यहां लगातार हो रही बरसात के चलते कई नदियाँ उफान पर हैं। प्रदेश में 8 बड़े बांधों के गेट खोले जा चुके हैं। मिर्जापुर के अहरौरा बांध के 22 गेट पूरे 9 साल बाद खोलने पड़े, जिससे अचानक 20 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। पानी घुसने से लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। मौसम विभाग ने यूपी के 40 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में 16 जिलों और बिहार के 24 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट दिया गया है।

पहाड़ी राज्यों में आफत बनी बरसात

उत्तराखंड में लगातार बरस रही मूसलाधार बारिश अब मुसीबत का रूप ले चुकी है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों में बारिश के और तेज़ होने का अनुमान है। यहां कुछ इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सहार खाद नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया है। इसके अलावा कश्मीर की ऊँची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी भी दर्ज की गई है।

दिल्ली-NCR और आसपास के राज्यों में भी असर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR इलाकों में शनिवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। इसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी। पंजाब के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तरनतारन सहित 8 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। हरियाणा के 4 जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे राज्य के किसानों को तो राहत मिलेगी लेकिन आम लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं।