पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर विगत दिन इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित नरसिंह वाटिका में भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। भव्य भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर प्रभु नाकोड़ा पार्श्वनाथ की भक्ति में डूबकर आध्यात्मिक अनुभूति की नई यात्रा का आनंद लिया। इस दिव्य आयोजन में परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागर जी महाराज साहब का सान्निध्य प्राप्त हुआ। प्रारंभ में दीप प्रज्वलन में आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह श्रीनाथ गुप्ता, प्रांत सेवा प्रमुख शैलेन्द्र महाजन, पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, समाजसेवी प्रकाश भटेवरा सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व सम्मिलित हुए।
समधुर भजनों की दी प्रस्तुति
भजन सम्राट राजीव विजयवर्गीय (जयपुर) जब ‘रुमझुम करता पधारो म्हारा भेरूजी…’ और ‘आजा रे दादा नाकोड़ा वाले…’ जैसे भजनों की प्रस्तुति देने लगे तो संपूर्ण वातावरण भक्ति-रस से सराबोर हो उठा। युवाओं और वृद्धजन सभी भक्ति की झूमती लहरों में बहकर प्रभु के चरणों में समर्पित नजर आए। कार्यक्रम के आयोजक दीपक जैन “टीनू” ने कहा कि यह भजन संध्या केवल धार्मिक कार्यक्रम न होकर सामाजिक एवं आध्यात्मिक महत्व से परिपूर्ण रही। इसने समाज को आत्मशुद्धि, आपसी भाईचारे और संस्कारों के संरक्षण का संदेश दिया। पर्युषण महापर्व के दौरान ऐसे आयोजन पीढ़ियों को धर्म और संस्कृति से जोड़ते हैं तथा युवा वर्ग को सकारात्मक ऊर्जा और जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरित करते हैं।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हुए शामिल
इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक श्रीमती मालिनी गौड, विधायक गोलू शुक्ला द्वारा प्रसिद्ध भजन गायक राजीव विजयवर्गीय का सम्मान किया गया। दीपक जैन “टीनू” ने यह भी कहा कि “पर्युषण महापर्व आत्मशुद्धि और तपस्या का पर्व है। इस अवसर पर सम्पन्न भजन संध्या ने केवल श्रद्धालुओं को भावविभोर ही नहीं किया, बल्कि सभी को यह संदेश भी दिया कि प्रभु-भक्ति के माध्यम से हम समाज में शांति, सद्भाव और आत्मानुशासन को सशक्त बना सकते हैं।”