सोशल मीडिया से लेकर नोटिस तक, भूपेंद्र सिंह ने साफ किया रुख, दुरुपयोग पर होगी सख्ती

सागर के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने अधिवक्ता कृष्णवीर सिंह के माध्यम से एक महत्वपूर्ण आम सूचना जारी की है। इस सूचना में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके परिवार के नाम का किसी भी प्रकार के व्यवसाय या गतिविधियों में अनुचित उपयोग न किया जाए।

हाल ही में कुछ मामलों में उनके नाम को परिवारजनों से जोड़कर मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित किए जाने पर उन्होंने कड़ा ऐतराज जताया और चेतावनी दी कि यदि आगे भी इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तो वे इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।

परिवार के सदस्यों की सूची की जानकारी

जारी सूचना में भूपेंद्र सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों का स्पष्ट उल्लेख करते हुए बताया कि उनके परिवार में वर्तमान में केवल उनकी धर्मपत्नी सरोज सिंह, पुत्रियाँ उपमा सिंह, काजल सिंह, अनुप्रिया सिंह, पुत्र अविराज सिंह, तथा बड़ी पुत्री अमृता सिंह (जिनका विवाह हो चुका है) शामिल हैं। उन्होंने साफ किया कि इनके अलावा उनके परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं है और न ही उनके व्यवसाय या कृषि में किसी बाहरी व्यक्ति या रिश्तेदार का कोई साझेदारी अधिकार है।

संपत्ति का बंटवारा पहले ही हो चुका

भूपेंद्र सिंह की ओर से यह भी बताया गया कि उनकी और उनके भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति का विधिवत रजिस्टर्ड बंटवारा पहले ही हो चुका है। आज सभी भाई और उनके पुत्र (भतीजे) अपनी-अपनी संपत्ति और कारोबार के अकेले मालिक हैं। इस प्रकार उनके नाम को किसी और के व्यवसाय या जमीन-जायदाद से जोड़ना पूरी तरह गलत और भ्रामक है।

नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों को चेतावनी

आम सूचना में आगे कहा गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति, चाहे परिवार का सदस्य ही क्यों न हो, अपने निजी व्यापार या किसी गैरकानूनी गतिविधि में भूपेंद्र सिंह के नाम का उपयोग करता है, और उसके कारण किसी तृतीय पक्ष द्वारा उन पर आरोप लगाया जाता है या मीडिया में उनके नाम का अनुचित प्रचार किया जाता है, तो इसे उनकी सहमति के विपरीत माना जाएगा। ऐसे हालात में वह अपने राजनैतिक और व्यावसायिक हितों की सुरक्षा हेतु संबंधित लोगों के खिलाफ समुचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।

सोशल मीडिया पर भी दी जानकारी

भूपेंद्र सिंह ने इस आम सूचना को केवल अपने अधिवक्ता के माध्यम से ही नहीं बल्कि अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी साझा किया है, ताकि आमजन और मीडिया दोनों को यह स्पष्ट संदेश पहुंचे कि उनके नाम का किसी भी तरह का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।