Gold Silver Rate: सोना-चांदी के भाव में तेजी जारी, जानिए क्या है आज का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

सोने की कीमत में गुरुवार को जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। आज सोना जहां 61,000 के पार चला गया, वहीं चांदी 76,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। 4 मई, 2023 को सोना 61,200 रुपये पर खुला था, लेकिन बाद में यह 61,400 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था। सुबह 11.25 मिनट तक सोना कल के मुकाबले 0.69 फीसदी यानी 363 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 61,328 रुपये पर कारोबार (Gold Price Today) कर रहा है। कल सोना 60,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Also Read – MP Tourism: मध्यप्रदेश का यह मंदिर है बेहद ख़ास, यहां आज भी चौसर खेलते है भगवान शिव और माता पार्वती, जानिए पूरा रहस्य

सोने के अलावा चांदी के दाम में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। चांदी 76,284 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। इसके बाद सुबह 11.30 मिनट तक इसकी कीमत में कुछ गिरावट आई है और यह 800 रुपये या 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार (Silver Price Today) कर रही है।