Mundkatiya Temple History : गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। भक्त पूरे साल इस दिन का इंतजार करते हैं और बप्पा के दर्शन के लिए अलग-अलग मंदिरों में जाते हैं। देशभर में गणेश जी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनसे जुड़ी कहानियां और रहस्य आज भी लोगों को आकर्षित करते हैं। इन्हीं में से एक मंदिर है मुंडकटिया गणेश मंदिर, जो अपनी अनोखी प्रतिमा के कारण खास पहचान रखता है। यहां भगवान गणेश की पूजा उनके बिना सिर वाली प्रतिमा के रूप में की जाती है।
कहां स्थित है मुंडकटिया मंदिर (Mundkatiya Temple)?
मुंडकटिया मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह त्रियुगी नारायण मंदिर से ज्यादा दूर नहीं है और सोनप्रयाग से लगभग तीन किलोमीटर दूर गौरीकुंड के पास स्थित है। हर साल हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और भगवान गणेश की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन करते हैं।
क्यों पड़ा इसका नाम ‘मुंडकटिया’?
इस मंदिर के नाम की उत्पत्ति भी बहुत रोचक है। ‘मुंडकटिया’ शब्द दो भागों से बना है – ‘मुंड’ यानी सिर और ‘कटिया’ यानी कटा हुआ। मान्यता है कि यहीं वह स्थान है जहां भगवान शिव ने क्रोध में आकर गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया था। इसके बाद इसी जगह पर उन्हें हाथी का सिर लगाया गया और वे विघ्नहर्ता गणेश के रूप में पूजे जाने लगे।
पौराणिक कथा से जुड़ा रहस्य
कथाओं के अनुसार, एक बार माता पार्वती स्नान के लिए जा रही थीं। उन्होंने अपने शरीर पर लगे उबटन से एक बालक बनाया और उसमें प्राण फूंक दिए। यह बालक ही गणेश जी थे। माता ने उन्हें आदेश दिया कि जब तक वे स्नान कर रही हों, तब तक कोई भी अंदर प्रवेश न करे।
इसी बीच भगवान शिव वहां पहुंचे और अंदर जाने लगे, लेकिन गणेश जी ने उन्हें रोक दिया। इस बात से शिव क्रोधित हो गए और उन्होंने गणेश जी का सिर काट दिया। बाद में माता पार्वती के क्रोध को शांत करने और गणेश को जीवन देने के लिए भगवान शिव ने हाथी का सिर लगाकर उन्हें पुनर्जीवित किया। इसी घटना की याद में यह मंदिर आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।
क्यों है खास यह मंदिर?
मुंडकटिया मंदिर को दुनिया के उन चुनिंदा मंदिरों में गिना जाता है, जहां भगवान गणेश की मूर्ति बिना सिर के रूप में स्थापित है। यही वजह है कि यहां आकर भक्त एक अलग अनुभव महसूस करते हैं। उनका मानना है कि इस मंदिर में पूजा करने से हर बाधा दूर होती है और बप्पा आशीर्वाद देकर जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं।