धार्मिक पर्वों पर इंदौर में मांस की दुकानें रहेंगी बंद, महापौर ने दिए सख्त निर्देश

Indore News : इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आगामी धार्मिक त्योहारों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली सभी मांस और मटन की दुकानों को निर्धारित तिथियों पर बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

भाद्रपद मास के पर्वों पर लागू रहेगा प्रतिबंध

महापौर ने स्पष्ट किया कि विक्रम संवत 2082 के भाद्रपद मास में पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों पर मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इनमें शामिल हैं:

  • श्री गणेश चतुर्थी – भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
  • डोल ग्यारस – भाद्रपद शुक्ल एकादशी
  • अनंत चतुर्दशी – भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी
  • जैन समाज का पर्यूषण पर्व – भाद्रपद शुक्ल पंचमी से चतुर्दशी (प्रथम एवं अंतिम दिन विशेष रूप से)

वधगृह और दुकानें रहेंगी बंद

महापौर ने जानकारी दी कि इन तिथियों पर इंदौर नगर सीमा में स्थित सभी पशु वधगृह और मांस की दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी। यह कदम धार्मिक आस्था और परंपराओं के सम्मान में उठाया गया है।

कड़ाई से पालन के निर्देश

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई विक्रेता इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।