इंदौर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के हालिया बयान ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में प्रदेश की महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे भाजपा ने स्त्री अस्मिता पर सीधा प्रहार बताया है। पटवारी ने कहा था कि “महिलाएं पैसे लेकर ब्लाउज में रख लेती हैं और पुरुष शराब पीते हैं, इसी वजह से हम चुनाव हारते हैं।”
भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा की तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश की हर माता और बहन हमारे लिए देवी अहिल्याबाई, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई जैसी पूजनीय हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महिलाओं को नशेड़ी और शराबी बताकर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।
गांधीजी की इच्छा पूरी होगी – मिश्रा
सुमित मिश्रा ने आगे लिखा कि मातृशक्ति की अस्मिता पर प्रहार करने वाला हर राक्षस, उनकी शक्ति और श्राप से पराजित हुआ है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का पाप का घड़ा भर चुका है और अब गांधीजी की कांग्रेस विसर्जन की इच्छा पूरी होकर रहेगी। मिश्रा के मुताबिक, यह बयान तय कर देता है कि कांग्रेस अब प्रदेश में सत्ता में नहीं आ पाएगी।
कांग्रेस पर संस्कारहीनता का आरोप
भाजपा नेता ने कांग्रेस की सोच और संस्कारों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की कांग्रेस की वही मानसिकता है, जो बार-बार महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाती है। इससे पहले भी कांग्रेस नेता स्त्री शक्ति के प्रति आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।
महिलाओं के वोट से मिलेगा जवाब
मिश्रा ने विश्वास जताया कि प्रदेश की लाड़ली बहनें और माताएं कांग्रेस को उसके इस बयान का करारा जवाब अपने वोट से देंगी। उनका कहना है कि कांग्रेस ने मातृशक्ति का जो अपमान किया है, उसकी सजा उसे आने वाले चुनावों में निश्चित रूप से मिलेगी।