भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा पर ध्यान दे रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने इस बार भी त्योहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों को राहत देने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने रानी कमलापति (भोपाल) से दानापुर (बिहार) के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।
क्यों जरूरी पड़ी स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के सीजन में हर साल ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। सामान्य ट्रेनों में सीटें जल्दी भर जाती हैं और यात्रियों को असुविधा होती है। ऐसे में रेलवे ने 01667 और 01668 नंबर की रानी कमलापति–दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी और 27 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक कुल 11-11 ट्रिप दोनों ओर से चलेंगी।
रानी कमलापति से दानापुर जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 01667 रानी कमलापति–दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल हर शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी। ट्रेन दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी और नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन से भोपाल और आसपास के यात्रियों को सीधे बिहार तक आसान और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी।
दानापुर से रानी कमलापति आने वाली ट्रेन का टाइम टेबल
इसी तरह, ट्रेन नंबर 01668 दानापुर–रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल हर रविवार और बुधवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, कटनी, जबलपुर, इटारसी आदि स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन बिहार से मध्यप्रदेश लौटने वाले यात्रियों के लिए त्योहारों पर बेहद उपयोगी होगी।
किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा शामिल हैं। इससे मध्य प्रदेश से लेकर बिहार तक के यात्रियों को त्योहारों के दौरान बिना परेशानी के सफर करने का मौका मिलेगा।
रेलवे की यात्रियों से अपील
पश्चिम मध्य रेलवे ने इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारणी की पुष्टि जरूर कर लें और अपनी सीटें अग्रिम रूप से बुक करा लें। साथ ही, रेलवे ने कहा है कि यात्री ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं।