Indore News : दिगम्बर जैन समाज का गौरव और इंदौर शहर का धार्मिक धरोहर राष्ट्रीय ऐतिहासिक काँच मंदिर पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का केंद्र बनेगा। आगामी 28 अगस्त, गुरुवार को 48 रजत दीपकों की मंगल ज्योति प्रज्वलित कर भव्य आयोजन का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी मुकेश पी. जैन एवं उनकी टीम द्वारा भक्ताम्बर पाठ का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा।
काँच मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, ट्रस्टी अमित कासलीवाल और श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, कार्यक्रम संयोजक प्रिंसपाल टोंगिया, मनोज बाकलीवाल, समाज के महामंत्री सुशील पांड्या, रीजन अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका, मनीष गंगाजल, रितेश पाटनी, अजयपाल टोंगिया, विजय कासलीवाल, आशीष सूतवाले, ऋषभ जैन, संजय पापड़ीवाल और प्रदीप गंगवाल ने संयुक्त रूप से समाज के सभी सदस्यों से इस धार्मिक उत्सव में सहभागी बन धर्मलाभ लेने का निवेदन किया है।
दस दिवसीय इस धार्मिक श्रृंखला में कवि सम्मेलन, महावीर जी पर फ़िल्म प्रदर्शन, धार्मिक तंबोला, वाद-विवाद प्रतियोगिता और धार्मिक अंताक्षरी जैसे विविध आकर्षक सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।